लोकसभा में चुनाव सुधार को लेकर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि उपचुनावों के दौरान पुलिस ने मतदाताओं के साथ बदसलूकी की, उन्हें लाठियां मारकर भगा दिया और वोट डालने से रोका। वहीं सरकार अब SIR लाकर मतदाताओं को सुरक्षित वातावरण देने और उन्हें सही तरीके से मतदान कराने का वादा करती हैं। चर्चा के दौरान वे काफी गुस्से में दिखाई दिए और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। <br /> <br />#ImranMasood #SIR #ImranMasoodSpeech #ImranMasoodSIR #ImranMasoodLokSabhaSpeech, #Congress #BJP ##ImranMasoodOnModi<br /><br />~HT.410~
